प्रकाशितवाक्य 3:16 - पवित्र बाइबल16 इसलिए क्योंकि तू गुनगुना है न गर्म और न ही शीतल, मैं तुझे अपने मुख से उगलने जा रहा हूँ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 सो इसलिये कि तू गुनगुना है, और न ठंडा है और न गर्म, मैं तुझे अपने मुंह में से उगलने पर हूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 लेकिन तुम न तो गर्म हो और न ठण्डे, बल्कि कुनकुने हो, इसलिए मैं तुम को अपने मुख से उगल दूँगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 इसलिये कि तू गुनगुना है, और न ठंडा है और न गर्म, मैं तुझे अपने मुँह में से उगलने पर हूँ। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल16 इसलिए कि तू गुनगुना है और न तो गर्म है और न ठंडा, मैं तुझे अपने मुँह से उगलने पर हूँ। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल16 इसलिये कि तुम कुनकुने हो; न गर्म, न ठंडे, मैं तुम्हें अपने मुख से उगलने पर हूं. अध्याय देखें |
हे यहोवा, क्या तूने पूरी तरह यहूदा राष्ट्र को त्याग दिया है यहोवा, क्या तू सिय्योन से घृणा करता है तूने इसे बुरी तरह से चोट की है कि हम फिर से अच्छे नहीं बनाए जा सकते। तूने वैसा क्यों किया हम शान्ति की आशा रखते थे, किन्तु कुछ भी अच्छा नहीं हुआ। हम लोग घाव भरने के समय की प्रतीक्षा कर रहे थे, किन्तु केवल त्रास आया।