न्यायियों 9:16 - पवित्र बाइबल16 “यदि आप पूरी तरह उस समय ईमानदार थे जब आप लोगों ने अबीमेलेक को राजा बनाया, तो आप लोगों को उससे प्रसन्न होना चाहिए। यदि आप लोगों ने यरुब्बाल और उसके परिवार के लोगों के साथ उचित व्यवहार किया है तो, यह बहुत अच्छा है। यदि आपने यरुब्बाल के साथ वही व्यवहार किया है जो आपको करना चाहिये तो यही अच्छा है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 इसलिये अब यदि तुम ने सच्चाई और खराई से अबीमेलेक को राजा बनाया है, और यरूब्बाल और उसके घराने से भलाई की, और उसने उसके काम के योग्य बर्ताव किया हो, तो भला। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 ‘अब यदि तुमने अबीमेलक को सच्चाई और निष्कपट हृदय से राजा अभिषिक्त किया है, यदि तुमने यरूब्बअल के परिवार से सद्व्यवहार किया है, यदि तुमने उसके कामों के अनुरूप उसके साथ व्यवहार किया है, ( अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 “इसलिये अब यदि तुम ने सच्चाई और खराई से अबीमेलेक को राजा बनाया है, और यरूब्बाल और उसके घराने से भलाई की, और उस से उसके काम के योग्य बर्ताव किया हो, तो भला। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल16 “क्या, आप लोगों ने सच्चे मन से अबीमेलेक को राजा बनाया है, तथा ऐसा करने के द्वारा आप लोगों ने यरूबाल एवं उसके परिवार का भला किया है? क्या आपने वही किया है जिसके लिए वह योग्य था? अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201916 “इसलिए अब यदि तुम ने सच्चाई और खराई से अबीमेलेक को राजा बनाया है, और यरूब्बाल और उसके घराने से भलाई की, और उससे उसके काम के योग्य बर्ताव किया हो, तो भला। अध्याय देखें |