न्यायियों 6:23 - पवित्र बाइबल23 किन्तु यहोवा ने गिदोन से कहा, “शान्त रहो।” डरो नहीं। तुम मरोगे नहीं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible23 यहोवा ने उस से कहा, तुझे शान्ति मिले; मत डर, तू न मरेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)23 प्रभु ने उससे कहा, ‘तेरा कल्याण हो! मत डर! तू मेरे दर्शन के कारण नहीं मरेगा!’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)23 यहोवा ने उससे कहा, “तुझे शान्ति मिले; मत डर, तू न मरेगा।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल23 याहवेह ने उसे आश्वासन दिया, “तुम्हारी मृत्यु नहीं होगी. भयभीत न होओ, तुम्हारा भला हो.” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201923 यहोवा ने उससे कहा, “तुझे शान्ति मिले; मत डर, तू न मरेगा।” अध्याय देखें |