न्यायियों 16:28 - पवित्र बाइबल28 तब शिमशोन ने यहोवा से प्रार्थना की। उसने कहा, “सर्वशक्तिमान यहोवा, मुझे याद कर। परमेश्वर मुझे कृपा कर केवल एक बार और शक्ति दे। मुझे केवल एक यह काम करने दे कि पलिश्तियों को अपनी आँखों के निकालने का बदला चुका दूँ।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible28 तब शिमशोन ने यह कहकर यहोवा की दोहाई दी, कि हे प्रभु यहोवा, मेरी सुधि ले; हे परमेश्वर, अब की बार मुझे बल दे, कि मैं पलिश्तियों से अपनी दोनों आंखों का एक ही पलटा लूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)28 शिमशोन ने प्रभु को पुकारा। उसने कहा, ‘हे स्वामी, हे प्रभु, कृपया, मुझे स्मरण कर! हे परमेश्वर, मुझे केवल इस बार और बल दे कि मैं पलिश्तियों से अपनी दोनों आंखों का बदला एक ही बार ले लूं।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)28 तब शिमशोन ने यह कहकर यहोवा की दोहाई दी, “हे प्रभु यहोवा, मेरी सुधि ले; हे परमेश्वर, अब की बार मुझे बल दे, कि मैं पलिश्तियों से अपनी दोनों आँखों का एक ही पलटा लूँ।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल28 जब शिमशोन ने याहवेह की यह दोहाई दी, “प्रभु याहवेह, कृपा कर मुझे याद कीजिए. परमेश्वर, बस एक ही बार मुझे शक्ति दे दीजिए, कि मैं फिलिस्तीनियों से अपनी दोनो आंखों का बदला ले सकूं.” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201928 तब शिमशोन ने यह कहकर यहोवा की दुहाई दी, “हे प्रभु यहोवा, मेरी सुधि ले; हे परमेश्वर, अब की बार मुझे बल दे, कि मैं पलिश्तियों से अपनी दोनों आँखों का एक ही बदला लूँ।” अध्याय देखें |