नीतिवचन 7:12 - पवित्र बाइबल12 वह कभी—कभी गलियों में, कभी चौराहों पर, और हर किसी नुक्कड़ पर घात लगाती थी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 कभी वह सड़क में, कभी चौक में पाई जाती थी, और एक एक कोने पर वह बाट जोहती थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 वह कभी गली में, और कभी बाजार में दिखाई देती थी। वह हर मोड़ पर घात लगाकर शिकार की तलाश में बैठती थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 कभी वह सड़क में, कभी चौक में पाई जाती थी, और एक एक कोने पर वह बाट जोहती थी। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल12 वह कभी गली में, तो कभी चौक में दिखाई देती थी; वह हर मोड़ पर शिकार के लिए घात लगाती थी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल12 वह कभी सड़क पर दिखती थी तो कभी नगर चौक में, वह प्रतीक्षा करती हुई किसी भी चौराहे पर देखी जा सकती थी.) अध्याय देखें |
“यहूदा, खाली पहाड़ी की चोटी को देखो। क्या कोई ऐसी जगह है जहाँ तुम्हारा अपने प्रेमियों (असत्य देवताओं) के साथ शारीरिक सम्बन्ध न चला तुम सड़क के किनारे प्रेमियों की प्रतीक्षा करती बैठी हो। तुम वहाँ मरुभूमि में प्रतीक्षा करते अरब की तरह बैठी। तुमने देश को गन्दा किया है! कैसे तुमने बहुत से बुरे काम किये और तुम मेरी अभक्त रही।