नीतिवचन 5:4 - पवित्र बाइबल4 किन्तु परिणाम में यह ज़हर सी कढ़वी और दुधारी तलवार सी तेज धार है! अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 परन्तु इसका परिणाम नागदौना सा कडुवा और दोधारी तलवार सा पैना होता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 किन्तु उसके प्रेम का अन्त चिरायते-सा कड़ुवा, और दुधारी तलवार-जैसा पैना होता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 परन्तु इसका परिणाम नागदौना सा कड़वा और दोधारी तलवार सा पैना होता है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 परंतु अंत में वह स्त्री नागदौना सी कड़वी और दोधारी तलवार सी पैनी सिद्ध होती है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 किंतु अंत में वह चिरायते सी कड़वी तथा दोधारी तलवार-सी तीखी-तीक्ष्ण होती है. अध्याय देखें |
मैंने यह भी पाया कि कुछ स्त्रियाँ एक फन्दे के समान खतरनाक होती हैं। उनके हृदय जाल के जैसे होते हैं और उनकी बाहें जंजीरों की तरह होती हैं। इन स्त्रियों की पकड़ में आना मौत की पकड़ में आने से भी बुरा है। वे लोग जो परमेश्वर को प्रसन्न करते हैं, ऐसी स्त्रियों से बच निकलते हैं किन्तु वे लोग जो परमेश्वर को अप्रसन्न करते हैं उनके द्वरा फाँस लिये जाते हैं।