Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




नीतिवचन 31:18 - पवित्र बाइबल

18 जब भी वह अपनी बनायी वस्तु बेचती है, तो लाभ ही कमाती है। वह देर रात तक काम करती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

18 वह परख लेती है कि मेरा व्यापार लाभदायक है। रात को उसका दिया नहीं बुझता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

18 वह जानती है कि घरेलू उद्योग में उसका लाभ है, रात को उसका दीपक नहीं बुझता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

18 वह परख लेती है कि मेरा व्यापार लाभदायक है। रात को उसका दिया नहीं बुझता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

18 वह अपने व्यापार से होने वाले लाभ को भाँप लेती है, और देर रात तक उसका दीपक जलता रहता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

18 उसे यह बोध रहता है कि उसका लाभांश ऊंचा रहे, रात्रि में भी उसकी समृद्धि का दीप बुझने नहीं पाता.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 31:18
8 क्रॉस रेफरेंस  

हे भाइयों, तुमहमारे कठोर परिश्रम और कठिनाई को याद रखो जो हम ने दिन-रात इसलिए किया है ताकि हम परमेश्वर के सुसमाचार को सुनाते हुए तुम पर बोझ न बनें।


यदि सुबह उठ कर तुम देर रात गए तक काम करो। इसलिए कि तुम्हें बस खाने के लिए कमाना है, तो तुम व्यर्थ समय खोते हो। परमेश्वर अपने भक्तों का उनके सोते तक में ध्यान रखता है।


दिन में सूरज मेरी ताकत छीनता था और रात को सर्दी मेरी आँखों से नींद चुरा लेती थी।


यदि उसके पुत्र कभी सम्मान पाते हैं तो उसे कभी उसका पता नहीं चल पाता। यदि उसके पुत्र कभी अपमान भोगतें हैं, जो वह उसे कभी देख नहीं पाता है।


वह बड़ा श्रम करती है। वह अपने सभी काम करने को समर्थ है।


वह सूत कातती और निज वस्तु बुनती है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों