नीतिवचन 3:25 - पवित्र बाइबल25 आकस्मिक नाश से तू कभी मत डर, या उस विनाश से जो दृष्टों पर आ पड़ता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible25 अचानक आने वाले भय से न डरना, और जब दुष्टों पर विपत्ति आ पड़े, तब न घबराना; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)25 प्रिय शिष्य, अचानक आने वाले आतंक से न डरना; जब दुर्जन तुझ पर तूफान की तरह टूट पड़ें, तब न घबराना; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)25 अचानक आनेवाले भय से न डरना, और जब दुष्टों पर विपत्ति आ पड़े, तब न घबराना; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल25 अचानक आनेवाले खतरे से न डरना, और न उस विनाश से जो दुष्टों पर आ पड़ता है; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल25 मेरे पुत्र, अचानक आनेवाले आतंक अथवा दुर्जनों पर टूट पड़ी विपत्ति को देख भयभीत न हो जाना, अध्याय देखें |