नीतिवचन 3:24 - पवित्र बाइबल24 तुझको सोने पर कभी भय नहीं व्यापेगा और सो जाने पर तेरी नींद मधुर होगी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible24 जब तू लेटेगा, तब भय न खाएगा, जब तू लेटेगा, तब सुख की नींद आएगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)24 जब तू सोएगा तब तुझे डर न लगेगा, निस्सन्देह सोते समय तुझे सुख की नींद आएगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)24 जब तू लेटेगा, तब भय न खाएगा, जब तू लेटेगा, तब सुख की नींद आएगी। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल24 जब तू लेटेगा, तो भयभीत न होगा; जब तू लेटेगा, तो तुझे मीठी नींद आएगी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल24 जब तुम बिछौने पर जाओगे तो निर्भय रहोगे; नींद तुम्हें आएगी और वह नींद सुखद नींद होगी. अध्याय देखें |