नीतिवचन 29:4 - पवित्र बाइबल4 न्याय से राजा देश को स्थिरता देता है। किन्तु राजा लालची होता तो लोग उसे घूँस देते है अपना काम करवाने के लिये। तब देश दुर्बल हो जाता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 राजा न्याय से देश को स्थिर करता है, परन्तु जो बहुत घूस लेता है उस को उलट देता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 राजा न्याय के द्वारा देश को स्थिर शासन देता है, पर जो राजा जनता को लूटता है, वह अपने देश को नष्ट कर देता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 राजा न्याय से देश को स्थिर करता है, परन्तु जो बहुत घूस लेता है उसको उलट देता है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 राजा न्याय से देश को स्थिर करता है, परंतु घूस लेनेवाला देश का विनाश करता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 न्याय्यता पर ही राजा अपने राष्ट्र का निर्माण करता है, किंतु वह, जो जनता को करो के बोझ से दबा देता है, राष्ट्र के विनाश को आमंत्रित करता है. अध्याय देखें |
तुम्हारे परमेश्वर यहोवा की प्रशंसा हो! वह तुम पर प्रसन्न है और उसने तुम्हें अपने सिंहासन पर, परमेश्वर यहोवा के लिये, राजा बनने के लिये बैठाया है। तुम्हारा परमेश्वर इस्राएल से प्रेम करता है और इस्राएल की सहायता सदैव करता रहेगा। यही कारण है कि यहोवा ने उचित और ठीक—ठीक सब करने के लिये तुम्हें इस्राएल का राजा बनाया है।”