Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 27:13 - पवित्र बाइबल

13 जो किसी पराये पुरूष का जमानत भरता है उसे अपने वस्त्र भी खोना पड़ेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 जो पराए का उत्तरदायी हो उसका कपड़ा, और जो अनजान का उत्तरदायी हो उस से बन्धक की वस्तु ले ले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 यदि किसी मनुष्‍य ने अजनबी आदमी की जमानत दी है, तो उससे उसका वस्‍त्र गिरवी रख लेना; और यदि वह विदेशी की जमानत देता है, तो उससे बन्‍धक की वस्‍तु लेना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 जो पराए का उत्तरदायी हो उसका कपड़ा, और जो अनजान का उत्तरदायी हो उससे बन्धक की वस्तु ले ले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

13 अजनबी की जमानत देनेवाले के वस्‍त्र, और परदेशी की जमानत देनेवाले से कोई वस्तु गिरवी रख ले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 जो किसी अनजान के ऋण की ज़मानत देता है, वह अपने वस्त्र तक गंवा बैठता है; जब कोई अनजान व्यक्तियों की ज़मानत लेने लगे, तब प्रतिभूति सुरक्षा में उसका वस्त्र भी रख ले.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 27:13
6 क्रॉस रेफरेंस  

कोई व्यक्ति उधार लिए हुए धन के भुगतान के लिए अपना लबादा गिरवी रख सकता है। किन्तु तुम सूरज डूबने के पहले उसका वह वस्त्र अवश्य लौटा देना।


जो अनजाने का जामिन बनता है, वह निश्चय ही पीड़ा उठायेगा, किन्तु अपने हाथों को बंधक बनाने से जो मना कर देता है, वह सुरक्षित रहता है।


जो किसी अजनबी के ऋण की जमानत देता है वह अपने वस्त्र तक गंवा बैठता है।


विपत्ति को आते देखकर बुद्धिमान जन दूर हट जाते हैं, किन्तु मूर्खजन बिना राह बदले चलते रहते हैं और फंस जाते हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों