नीतिवचन 2:5 - पवित्र बाइबल5 तब तू यहोवा के भय को समझेगा और परमेश्वर का ज्ञान पायेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 तो तू यहोवा के भय को समझेगा, और परमेश्वर का ज्ञान तुझे प्राप्त होगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 तो तू परमेश्वर के प्रति भय-भाव को समझ सकेगा, और तू परमेश्वर का ज्ञान प्राप्त करेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 तो तू यहोवा के भय को समझेगा, और परमेश्वर का ज्ञान तुझे प्राप्त होगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 तो तू यहोवा के भय को समझेगा, और तुझे परमेश्वर का ज्ञान प्राप्त होगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 तब तुम्हें ज्ञात हो जाएगा कि याहवेह के प्रति श्रद्धा क्या होती है, तब तुम्हें परमेश्वर का ज्ञान प्राप्त हो जाएगा. अध्याय देखें |
किन्तु यदि कोई डींग मारना ही चाहता है तो उसे इन चीज़ों की डींग मारने दो: उसे इस बैंत की डींग मारने दो कि वह मुझे समझता और जानता है। उसे इस बात की डींग हाँकने दो कि वह यह समझता है कि मैं यहोवा हूँ। उसे इस बात की हवा बांधने दो कि मैं कृपालु और न्यायी हूँ। उसे इस बात का ढींढोरा पीटने दो कि मैं पृथ्वी पर अच्छे काम करता हूँ। मुझे इन कामों को करने से प्रेम है।” यह सन्देश यहोवा का है।