Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 2:11 - पवित्र बाइबल

11 तुझको अच्छे—बुरे का बोध बचायेगा, समझ बूझ भरी बुद्धि तेरी रखवाली करेगी,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 विवेक तुझे सुरक्षित रखेगा; और समझ तेरी रक्षक होगी;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 विवेक तेरी निगरानी करेगा, और समझ तेरी रक्षा करेगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 विवेक तुझे सुरक्षित रखेगा; और समझ तेरी रक्षक होगी;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

11 विवेक तेरी चौकसी करेगा, और समझ तेरी रक्षा करेगी;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 निर्णय-ज्ञान तुम्हारी चौकसी करेगा, समझदारी में तुम्हारी सुरक्षा होगी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 2:11
8 क्रॉस रेफरेंस  

हे परमेश्वर, तू सचमुच उत्तम है। मुझको तेरा भरोसा है, सो मेरी रक्षा कर।


सरल सीधे जन को विवेक और ज्ञान तथा युवकों को अच्छे बुरे का भेद सिखा (बता) पायें।


बुद्धि मत त्याग वह तेरी रक्षा करेगी, उससे प्रेम कर वह तेरा ध्यान रखेगी।


किन्तु बुद्धि के कारण हर काम आसान हो जाता है। भोंटे, बेधार चाकू से काटना बहुत कठिन होता है किन्तु यदि वह अपना चाकू पैना कर ले तो काम आसान हो जाता है। बुद्धि इसी प्रकार की है।


इसलिए सावधानी के साथ देखते रहो कि तुम कैसा जीवन जी रहे हो। विवेकहीन का सा आचरण मत करो, बल्कि बुद्धिमान का सा आचरण करो।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों