नीतिवचन 17:13 - पवित्र बाइबल13 भलाई के बदले में यदि कोई बुराई करे तो उसके घर को बुराई नहीं छोड़ेगी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 जो कोई भलाई के बदले में बुराई करे, उसके घर से बुराई दूर न होगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 जो मनुष्य भलाई के बदले में बुराई करता है, उसके घर में बुराई सदा निवास करती है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 जो कोई भलाई के बदले में बुराई करे, उसके घर से बुराई दूर न होगी। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल13 जो कोई भलाई के बदले बुराई करता है, उसके घर से बुराई कभी दूर न होगी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 जो व्यक्ति किसी हितकार्य का प्रतिफल बुराई कार्य के द्वारा देता है, उसके परिवार में बुराई का स्थायी वास हो जाता है. अध्याय देखें |
मैं तुम्हें और तुम्हारे परिवार के हर एक पुरुष सदस्य को मार डालूँगा। तुम्हारे परिवार की वही दशा होगी जो दशा नाबोत के पुत्र यारोबाम के परिवार की हुई और तुम्हारा परिवार बाशा के परिवार की तरह होगा। ये दोनों पूरी तरह नषट कर दिये गये थे। मैं तुम्हारे साथ यही करूँगा क्योंकि तुमने मुझे क्रोधित किया है। तुमने इस्राएल के लोगों से पाप कराया है,’