नीतिवचन 10:6 - पवित्र बाइबल6 धर्मी जनों के सिर आशीषों का मुकुट होता किन्तु दुष्ट के मुख से हिंसा ऊफन पड़ती। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 धर्मी पर बहुत से आर्शीवाद होते हैं, परन्तु उपद्रव दुष्टों का मुंह छा लेता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 धार्मिक मनुष्य के सिर पर आशिषों की वर्षा होती है; पर दुर्जन के मुंह में हिंसा ही हिंसा भरी रहती है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 धर्मी पर बहुत से आशीर्वाद होते हैं, परन्तु उपद्रव दुष्टों का मुँह छा लेता है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 धर्मी पर आशिषें बनी रहती हैं, परंतु दुष्टों के मुँह पर हिंसा छाई रहती है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 धर्मी आशीषें प्राप्त करते जाते हैं, किंतु दुष्ट में हिंसा ही समाई रहती है. अध्याय देखें |
राजा जैसे ही बगीचे से भोज के कमरे की ओर वापस आ रहा था, तो वह क्या देखता है कि जिस बिछौने पर एस्तेर लेटी है, उस पर हामान झुका हुआ है। राजा ने क्रोध भरे स्वर में कहा, “अरे, क्या तू महल में मेरे रहते हुए ही महारानी पर आक्रमण करेगा?” जैसे ही राजा के मुख से ये शब्द निकले, राजा के सेवकों ने भीतर आ कर हामान का मुँह ढक दिया।