निर्गमन 8:2 - पवित्र बाइबल2 यदि फ़िरौन उनको जाने से रोकता है तो मैं मिस्र को मेंढ़कों से भर दूँगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 और यदि उन्हें जाने न देगा तो सुन, मैं मेंढ़क भेज कर तेरे सारे देश को हानि पहुंचाने वाला हूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 पर यदि तू उन्हें नहीं जाने देगा तो देख, मैं तेरे सम्पूर्ण देश पर मेंढकों द्वारा प्रहार करूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 परन्तु यदि उन्हें जाने न देगा तो सुन, मैं मेंढक भेजकर तेरे सारे देश को हानि पहुँचानेवाला हूँ। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल2 परंतु यदि तू उन्हें जाने न देगा तो देख, मैं मेंढक भेजकर तेरे सारे देश को दंड दूँगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 यदि तुम उन्हें जाने न दोगे, तो पूरा देश मेंढकों से भर जायेगा. अध्याय देखें |