निर्गमन 36:32 - पवित्र बाइबल32 और तम्बू के दूसरी बाजू के लिये पाँच तथा तम्बू के पिछली (पश्चिमी) ओर के लिये पाँच कीकर की कड़ियाँ बनाई। अध्याय देखेंHindi Holy Bible32 और निवास की दूसरी अलंग के तख्तों के लिये पांच बेंड़े, और निवास की जो अलंग पश्चिम ओर पिछले भाग में थी उसके लिये भी पांच बेंड़े, बनाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)32 दूसरी ओर के तख्तों के लिए पांच, तथा पश्चिम की ओर, निवास-स्थान के पिछले भाग के तख्तों के लिए पांच। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)32 और निवास की दूसरी ओर के तख़्तों के लिये पाँच बेंड़े, और निवास का जो किनारा पश्चिम की ओर पिछले भाग में था उसके लिये भी पाँच बेंड़े, बनाए। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल32 निवासस्थान के दूसरी ओर के तख़्तों के लिए पाँच छड़ें, और निवासस्थान के पीछे के पश्चिमी भाग के तख़्तों के लिए पाँच छड़ें बनाईं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल32 तथा पवित्र स्थान की दूसरी तरफ के तख्तों के लिए पांच कड़े तथा पवित्र स्थान के पश्चिमी दिशा के तख्ते के लिए पांच कड़े बनाए. अध्याय देखें |