निर्गमन 35:30 - पवित्र बाइबल30 तब मूसा ने इस्राएल के लोगों से कहा, “देखो! यहोवा ने बसलेल को चुना है जो ऊरी का पुत्र और यहूदा के परिवार समूह का है। (ऊरी हूर का पुत्र था।) अध्याय देखेंHindi Holy Bible30 तब मूसा ने इस्त्राएलियों से कहा सुनो, यहोवा ने यहूदा के गोत्र वाले बसलेल को, जो ऊरी का पुत्र और हूर का पोता है, नाम ले कर बुलाया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)30 मूसा ने इस्राएली समाज से कहा, ‘देखो, प्रभु ने यहूदा-कुल के बसलएल को, जो ऊरी का पुत्र और हूर का पौत्र है, विशेष रूप से मनोनीत किया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)30 तब मूसा ने इस्राएलियों से कहा, “सुनो, यहोवा ने यहूदा के गोत्रवाले बसलेल को, जो ऊरी का पुत्र और हूर का पोता है, नाम लेकर बुलाया है; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल30 तब मूसा ने इस्राएलियों से कहा, “सुनो, यहोवा ने ऊरी के पुत्र बसलेल को नाम लेकर बुलाया है, जो हूर का पोता और यहूदा के गोत्र का है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल30 तब मोशेह ने इस्राएलियों से कहा, “सुनो, याहवेह ने यहूदाह गोत्र से हूर के पौत्र उरी के पुत्र बसलेल को चुना है, अध्याय देखें |