निर्गमन 34:30 - पवित्र बाइबल30 हारून और इस्राएल के सभी लोगों ने देखा कि मूसा का मुख चमक रहा था। इसलिए वे उसके पास जाने से डरे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible30 जब हारून और सब इस्त्राएलियों ने मूसा को देखा कि उसके चेहरे से किरणें निकलती हैं, तब वे उसके पास जाने से डर गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)30 हारून और समस्त इस्राएली समाज ने मूसा को देखा कि उनके मुख से प्रकाश निकल रहा है। अतएव वे उनके निकट जाने से डरे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)30 जब हारून और सब इस्राएलियों ने मूसा को देखा कि उसके चेहरे से किरणें निकल रही हैं, तब वे उसके पास जाने से डर गए। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल30 जब हारून और सब इस्राएलियों ने मूसा को देखा कि उसका चेहरा प्रकाशमान हो गया है, तो वे उसके पास जाने से डरे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल30 जब अहरोन तथा सभी इस्राएलियों ने उनकी ओर देखा, तब उन्होंने उनके चेहरे पर किरणें देखीं और वे उनके पास जाने के लिए डर रहे थे. अध्याय देखें |