निर्गमन 33:14 - पवित्र बाइबल14 यहोवा ने कहा, “मैं स्वयं तुम्हारे साथ चलूँगा। मैं तुम्हें रास्ता दिखाऊँगा।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 यहोवा ने कहा, मैं आप चलूंगा और तुझे विश्राम दूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 प्रभु ने कहा, ‘मेरी उपस्थिति तेरे साथ जाएगी। मैं तुझे विश्राम दूँगा।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 यहोवा ने कहा, “मैं आप तेरे साथ चलूँगा और तुझे विश्राम दूँगा।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल14 यहोवा ने कहा, “मैं स्वयं तेरे साथ चलूँगा और तुझे विश्राम दूँगा।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 याहवेह ने कहा, “तुम्हारे साथ मेरी उपस्थिति बनी रहेगी तथा मैं तुम्हें शांति और सुरक्षा दूंगा.” अध्याय देखें |
तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने इस्राएल के लोगों को शान्ति देने का वचन दिया था। अत: अब यहोवा ने अपना वचन पूरा कर दिया है। इस समय तुम लोग अपने घर लौट सकते हो। तुम लोग, अपने उस प्रदेश में जा सकते हो जो तुम्हें दिया गया है। यह प्रदेश यरदन नदी के पूर्व में है। यह वही प्रदेश है जिसे यहोवा के सेवक मूसा ने तुम्हें दिया।