निर्गमन 30:15 - पवित्र बाइबल15 धनी लोग आधे शेकेल से अधिक नहीं देंगे और गरीब लोग आधे शेकेल से कम नहीं देंगे। सभी लोग यहोवा को बराबर ही भेंट देंगे यह तुम्हारे जीवन का मूल्य होगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 जब तुम्हारे प्राणों के प्रायश्चित्त के निमित्त यहोवा की भेंट दी जाए, तब न तो धनी लोग आधे शेकेल से अधिक दें, और न कंगाल लोग उससे कम दें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 जब तुम अपने प्राणों के उद्धार का शुल्क, आधा सिक्का, प्रभु की भेंट में चढ़ाओगे तब धनी व्यक्ति इससे अधिक न दे और न दरिद्र कम। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 जब तुम्हारे प्राणों के प्रायश्चित्त के निमित्त यहोवा की भेंट अर्पित की जाए, तब न तो धनी लोग आधे शेकेल से अधिक दें; और न दरिद्र लोग उससे कम दें। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल15 जब तुम्हारे प्राणों के प्रायश्चित्त के लिए यहोवा को भेंट दी जाए, तब न तो धनी लोग आधे शेकेल से अधिक दें, और न दरिद्र उससे कम दें। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल15 जब कभी तुम अपने प्रायश्चित के लिए याहवेह को भेंट दो तब न तो धनी व्यक्ति आधे शेकेल से ज्यादा दे और न गरीब आधे शेकेल से कम दे. अध्याय देखें |