निर्गमन 30:1 - पवित्र बाइबल1 परमेश्वर ने मूसा से कहा, “बबूल की लकड़ी की एक वेदी बनाओ। तुम इस वेदी का उपयोग धूप जलाने के लिए करोगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible1 फिर धूप जलाने के लिये बबूल की लकड़ी की वेदी बनाना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)1 ‘धूप जलाने के लिए एक वेदी बनाना। तू उसको बबूल की लकड़ी का बनाना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)1 “फिर धूप जलाने के लिये बबूल की लकड़ी की वेदी बनाना। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल1 “तू धूप जलाने के लिए बबूल की लकड़ी की एक वेदी बनवाना। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल1 “धूप जलाने के लिए बबूल की लकड़ी की एक वेदी बनाना. अध्याय देखें |
सुलैमान ने यह भी आदेश दिया कि मन्दिर के लिये सोने की बहुत सी चीज़ें बनाई जायें। सुलैमान ने मन्दिर के लिये सोने से जो चीज़ें बनाईं, वे ये हैं: सुनहली वेदी, सुनहली मेज (परमेश्वर को भेंट चढ़ाई गई विशेष रोटी इस मेज पर रखी जाती थी) शुद्ध सोने के दीपाधार (सर्वाधिक पवित्र स्थान के सामने ये पाँच दक्षिण की ओर, और पाँच उत्तर की ओर थे।) सुनहले फूल, दीपक और चिमटे, प्याले, दीपक को पूरे प्रकाश से जलता रखने के लिये औजार, कटोरे, कड़ाहियाँ, कोयला ले चलने के लिये उपयोग में आने वाली शुद्ध सोने की तश्तरियाँ और मन्दिर के प्रवेश द्वार के दरवाजे।
किन्तु केवल हारून के वंशजों को होमबलि की वेदी और सुगन्धि की वेदी पर सुगन्धि जलाने की अनुमति थी। हारून के वंशज परमेश्वर के घर में सर्वाधिक पवित्र तम्बू में सारा काम करते थे। वे इस्राएल के लोगों को शुद्ध करने के लिये उत्सव भी मनाते थे। वे उन सब नियमों और विधियों का अनुसरण करते थे जिनके लिये मूसा ने आदेश दिया था। मूसा परमेश्वर का सेवक था।