निर्गमन 29:12 - पवित्र बाइबल12 तब बछड़े का कुछ खून लो और वेदी तक जाओ। अपनी उँगली से वेदी पर लगे सींगों पर कुछ खून लगाओ। बचा हुआ सारा खून नीचे वेदी पर डालो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 और बछड़े के लोहू में से कुछ ले कर अपनी उंगली से वेदी के सींगों पर लगाना, और शेष सब लोहू को वेदी के पाए पर उंडेल देना अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 तत्पश्चात् बछड़े का कुछ रक्त लेना और उसको अपनी अंगुलियों से वेदी के सींगों पर लगाना। शेष रक्त वेदी की आधार-पीठिका में उण्डेलना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 और बछड़े के लहू में से कुछ लेकर अपनी उंगली से वेदी के सींगों पर लगाना, और शेष सब लहू को वेदी के पाए पर उंडेल देना, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल12 और बछड़े के लहू में से थोड़ा लेकर अपनी उंगली से वेदी के सींगों पर लगाना, और बचे हुए सारे लहू को वेदी के पाये पर उंडेल देना। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल12 तुम उस बछड़े का लहू अपनी उंगली पर लेकर वेदी के सींगों पर लगाना और बाकी बचे हुए लहू को वेदी पर डाल देना. अध्याय देखें |
तब मूसा ने बैल को मारा। मूसा ने उसके खून को लिया। मूसा ने अपनी ऊँगली का उपयोग किया और कुछ खून वेदी पर के सभी कोनों पर छिड़का। इस प्रकार मूसा ने वेदी को बलि के लिए शुद्ध किया। तब मूसा ने वेदी की नींव पर खून को उँडेला। इस प्रकार मूसा ने वेदी को लोगों के पापों के भुगतान के लिए पाप बलियों के लिए तैयार किया।