Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 27:6 - पवित्र बाइबल

6 “वेदी के लिए बबूल की लकड़ी के बल्ले बनाओ और उन्हें काँसे से मढ़ो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 और वेदी के लिये बबूल की लकड़ी के डण्डे बनवाना, और उन्हें पीतल से मढ़वाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 तू वेदी के लिए बबूल की लकड़ी के डण्‍डे बनाना, और उन्‍हें पीतल से मढ़ना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 और वेदी के लिये बबूल की लकड़ी के डण्डे बनवाना, और उन्हें पीतल से मढ़वाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

6 वेदी के लिए बबूल की लकड़ी के डंडे बनवाना, और उन्हें पीतल से मढ़वाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 वेदी के लिए डंडे बबूल की लकड़ी के ही बनवाना और उसमें कांसे लगवाना.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 27:6
7 क्रॉस रेफरेंस  

सन्दूक को भीतर और बाहर से ढकने के लिए शुद्ध सोने का उपयोग करो। सन्दूक के कोनों को सोने से मढ़ो।


लाल रंग से रंगा भेड़ का चमड़ा, सुइसों के चमड़ें, बबूल की लकड़ी,


जाली को वेदी की परत के नीचे रखो। जाली वेदी के भीतर बीच तक रहेगी।


वेदी के दोनों ओर लगे कड़ो में इन बल्लों को डालो। इन बल्लों को वेदी को ले जाने के लिए काम में लो।


इस पट्टी के नीचे सोने के दो छल्ले होने चाहिए। वेदी के दूसरी ओर भी सोने के दो छल्ले होने चाहिए। ये छल्ले वेदी को ले जाने के लिए बल्लियों को फँसाने के लिए होंगे।


मरारी परिवार समूह के परिवारों में जो लोग योग्य थे, वे तीन हजार दो सौ व्यक्ति थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों