निर्गमन 25:2 - पवित्र बाइबल2 “इस्राएल के लोगों से मेरे लिए भेंट लाने को कहो। हर एक व्यक्ति अपने मन में निश्चय करे कि वह मुझे इन वस्तुओं में से क्या अर्पित करना चाहता है। इन उपहारों को मेरे लिए अर्पित करो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 इस्त्राएलियों से यह कहना, कि मेरे लिये भेंट लाएं; जितने अपनी इच्छा से देना चाहें उन्हीं सभों से मेरी भेंट लेना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 ‘इस्राएली लोगों से कह कि वे मेरे लिए भेंट लाएं। प्रत्येक व्यक्ति से, जो स्वेच्छा से देना चाहे, मेरे लिए भेंट स्वीकार करना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 “इस्राएलियों से यह कहना कि मेरे लिये भेंट लाएँ; जितने अपनी इच्छा से देना चाहें उन्हीं सभों से मेरी भेंट लेना। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल2 “इस्राएलियों से कह कि मेरे लिए भेंट लाएँ। तुम प्रत्येक उस व्यक्ति से मेरे लिए भेंट लेना जो अपनी इच्छा से देना चाहे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 “इस्राएलियों से कहो कि वे मेरे लिए भेंट लाएं. और तुम यह भेंट उन्हीं से लेना जो अपनी इच्छा से दे. अध्याय देखें |