नहेम्याह 3:31 - पवित्र बाइबल31 फिर मल्कियाह ने मन्दिर के सेवकों के घरों और व्यापारियों के घरों तक की दीवार की मरम्मत की। यानी निरीक्षण द्वार के सामने से दीवार के कोने के ऊपरी कक्ष तक के हिस्से की मरम्मत मल्कियाह ने की। अध्याय देखेंHindi Holy Bible31 उसके बाद मल्कियाह ने जो सुनार था नतिनों और व्यापारियों के स्थान तक ठहराए हुए स्थान के फाटक के साम्हने और कोने के कोठे तक मरम्मत की। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)31 उसके आगे मन्दिर-सेवकों के आवासगृह और व्यापारियों के निवास-स्थान तक ‘निरीक्षण-द्वार’ के सामने, कोने के ऊपर वाले कमरे तक सुनार मल्कियाह ने मरम्मत की। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)31 उसके बाद मल्कियाह ने, जो सुनार था, नतिनों और व्यापारियों के स्थान तक ठहराए हुए स्थान के फाटक के सामने और कोने के कोठे तक मरम्मत की; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल31 उसके पास वाले भाग का मालखियाह ने, जो सुनारों में से एक था, मंदिर के सेवकों और व्यापारियों के घर से लेकर, जो मुस्तर अर्थात् मुआयना फाटक के सामने था, कोने के ऊपरी कमरे तक मरम्मत का काम पूरा किया. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201931 उसके बाद मल्किय्याह ने जो सुनार था नतिनों और व्यापारियों के स्थान तक ठहराए हुए स्थान के फाटक के सामने और कोने के कोठे तक मरम्मत की। अध्याय देखें |