नहेम्याह 11:15 - पवित्र बाइबल15 ये वे लेवीवंशी हैं, जो यरूशलेम में जा बसे थे: शमायाह जो हश्शूब का पुत्र था (हश्शूब अज्रीकाम का पुत्र और हुशब्याह का पोता था। हुशब्याह बुन्नी का पुत्र था)। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 फिर लेवियों में से शमायाह जो हश्शूब का पुत्र था, यह अज्रीकाम का पुत्र, यह हुशब्याह का पुत्र, यह बुन्नी का पुत्र था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 लेवी कुल के उपपुरोहित : शमायाह बेन-हश्शूब। इसकी वंशावली इस प्रकार है : शमायाह का पिता हश्शूब था, और उसका दादा अज्रीकाम था। अज्रीकाम का पिता हशब्याह था, जो बुन्नी का पुत्र था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 फिर लेवियों में से शमायाह जो हश्शूब का पुत्र था, यह अज्रीकाम का पुत्र, यह हुशब्याह का पुत्र, यह बुन्नी का पुत्र था। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल15 लेवियों में से: शेमायाह, जो हस्षूब का पुत्र था, जो अज़रीकाम का, जो हशाबियाह का, जो बुन्नी का पुत्र था; अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201915 फिर लेवियों में से शमायाह जो हश्शूब का पुत्र था, यह अज्रीकाम का पुत्र, यह हशब्याह का पुत्र, यह बुन्नी का पुत्र था। अध्याय देखें |
शल्लूम कोरे का पुत्र था। कोरे एब्यासाप का पुत्र था। एब्यासाप कोरह का पुत्र था। शल्लूम और उसके भाई द्वारपाल थे। वे कोरे परिवार से थे। उन्हें पवित्र तम्बू के द्वार की रक्षा करने का कार्य करना था। वे इसे वैसे ही करते थे जैसे इनके पूर्वजों ने इनके पहले किया था। उनेक पूर्वजों का यह कार्य था कि वे पवित्र तम्बू के द्वार की रक्षा करें।