नहूम 3:16 - पवित्र बाइबल16 तेरे यहाँ अनेकानेक व्यापारी हो गये जो अनेक स्थानों पर जा कर वस्तुएँ खरीदा करते थे। वे इतने अनगिनत हो गये जितने आकाश में तारे हैं! वे उस टिड्डी दल के जैसे हो गये, जो खाता है और सब कुछ को उस समय तक खाता रहता है जब तक वह समाप्त नहीं हो जाती और फिर छोड़ कर चला जाता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 तेरे व्योपारी आकाश के तारागण से भी अधिक अनगिनित हुए। टिड्डी चट कर के उड़ जाती है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 चाहे तेरे व्यापारियों की संख्या आकाश के तारों से भी अधिक हो जाए : फिर भी तेरी ये टिड्डियाँ बढ़कर उड़ जाएंगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 तेरे व्यापारी आकाश के तारागण से भी अधिक अनगिनित हुए। टिड्डी चट करके उड़ जाती है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल16 तुमने अपने व्यापारियों की संख्या आकाश के तारों की संख्या से भी अधिक बढ़ा ली है, पर वे टिड्डियों की तरह देश को नष्ट करके भाग जाते हैं. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201916 तेरे व्यापारी आकाश के तारागण से भी अधिक अनगिनत हुए। टिड्डी चट करके उड़ जाती है। अध्याय देखें |