दानिय्येल 2:39 - पवित्र बाइबल39 “आप के बाद जो दूसरा राजा आयेगा, वही वह चाँदी का हिस्सा है। किन्तु वह राज्य तुम्हारे राज्य के समान विशाल नहीं होगा। इसके बाद धरती पर एक तीसरे राज्य का शासन होगा। वही वह काँसे वाला भाग है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible39 तेरे बाद एक राज्य और उदय होगा जो तुझ से छोटा होगा; फिर एक और तीसरा पीतल का सा राज्य होगा जिस में सारी पृथ्वी आ जाएगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)39 आपके बाद एक दूसरे राज्य का उदय होगा। वह आपसे कम वैभवशाली राज्य होगा। उसके बाद पीतल का राज्य उदित होगा जो समस्त पृथ्वी पर शासन करेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)39 तेरे बाद एक राज्य और उदय होगा जो तुझ से छोटा होगा; फिर एक और तीसरा पीतल का सा राज्य होगा जिस में सारी पृथ्वी आ जाएगी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल39 “आपके बाद एक दूसरे राज्य का उदय होगा जो आपके राज्य से निचले स्तर का होगा. उसके बाद, एक तीसरे राज्य का उदय होगा, जो कांसे का प्रतिरूप होगा, जिसका शासन संपूर्ण पृथ्वी पर होगा. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201939 तेरे बाद एक राज्य और उदय होगा जो तुझ से छोटा होगा; फिर एक और तीसरा पीतल का सा राज्य होगा जिसमें सारी पृथ्वी आ जाएगी। अध्याय देखें |