गिनती 5:16 - पवित्र बाइबल16 “याजक स्त्री को यहोवा के सामने ले जाएगा और स्त्री यहोवा के सामने खड़ी होगी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 तब याजक उस स्त्री को समीप ले जा कर यहोवा के साम्हने खड़ी करे; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 ‘पुरोहित उस स्त्री को मुझ-प्रभु के सम्मुख खड़ा करने के लिए ले जाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 “तब याजक उस स्त्री को समीप ले जाकर यहोवा के सामने खड़ा करे; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल16 “ ‘इसके बाद वह स्त्री को अपने निकट बुलाकर याहवेह के सामने खड़ा कर देगा. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201916 “तब याजक उस स्त्री को समीप ले जाकर यहोवा के सामने खड़ा करे; अध्याय देखें |
यदि ऐसा होता है तो वह अपनी पत्नी को याजक के पास ले जाए। पति एक भेंट भी ले जाएगा। यह भेंट 1/10 एपा जौं का आटा होगा। यह उसे जौं के आटे पर तेल या सुगन्धित नहीं डालनी चाहिये। यह जौं का आटा यहोवा को अन्नबलि है। यह इसलिए दिया जाता कि पति ईर्ष्यालु है। यह भेंट यही संकेत करेगी कि उसे विस्वास है कि उसकी पत्नी पतिव्रता नहीं है।