Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 4:22 - पवित्र बाइबल

22 “गेर्शोन परिवार के सभी लोगों को गिनो। उनकी सूची परिवार और परिवार समूह के अनुसार बनाओ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

22 गेर्शोनियों की भी गिनती उनके पितरों के घरानों और कुलों के अनुसार कर;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

22 ‘तू गेर्शोन वंशीय पुरुषों की भी, उनके गोत्रों तथा उनके पूर्वजों के परिवारों के अनुसार, गणना कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

22 “गेर्शोनियों की भी गिनती उनके पितरों के घरानों और कुलों के अनुसार कर;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

22 “अब गेरशोन के घराने की गिनती उनके परिवारों एवं कुल के अनुसार करो.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

22 “गेर्शोनियों की भी गिनती उनके पितरों के घरानों और कुलों के अनुसार कर;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 4:22
5 क्रॉस रेफरेंस  

हर एक पुत्र परिवार समूहों का नेता था। गेर्शोन के परिवार समूह थेः लिब्नी और शिमी।


लिब्नी और शिमियों के परिवार गेर्शोन के परिवार समूह से सम्बन्धित थे। वे गेर्शोनवंशी परिवार समूह थे।


गेर्शोन वंश के परिवार समूहों का नेता लाएल का पुत्र एल्यासाप था।


यहोवा ने मूसा से कहा,


अपना सेवा कतर्व्य कर चुकने वाले तीस वर्ष से पचास वर्ष तक के पुरुषों को गिनो। ये लोग मिलापवाले तम्बू की देखभाल का सेवा—कार्य करेंगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों