गिनती 34:4 - पवित्र बाइबल4 यह बिच्छूदर्रे (स्कार्पियन पास) के दक्षिण से गुजरेगी। यह सीन मरुभूमि से होकर कादेशबर्ने तक जाएगी, और तब हसरद्दार तथा तब यह अस्मोन से होकर जाएगी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 वहां से तुम्हारा सिवाना अक्रब्बीम नाम चढ़ाई की दक्खिन की ओर पहुंचकर मुड़े, और सीन तक आए, और कादेशबर्ने की दक्खिन की ओर निकले, और हसरद्दार तक बढ़के अस्मोन तक पहुंचे; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 और वह अकरब्बीम की ऊंचाई की ओर, दक्षिणी दिशा में मुड़ जाएगी। वह सीन को पार करती हुई दक्षिण में कादेश-बर्नेअ में समाप्त हो जाएगी। वहाँ से वह हसर-अद्दार की ओर जाएगी, और असमोन को पार करेगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 वहाँ से तुम्हारी सीमा अक्रब्बीम नामक चढ़ाई के दक्षिण की ओर पहुँचकर मुड़े, और सीन तक आए, और कादेशबर्ने के दक्षिण की ओर निकले, और हसरद्दार तक बढ़के अस्मोन तक पहुँचे; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 तब तुम्हारी सीमा मुड़कर दक्षिण से अक्रब्बीम की चढ़ाई की ओर होगी और ज़िन की दिशा में बढ़ती जाएगी और इसका अंत होगा कादेश-बरनेअ का दक्षिण. यह हाज़ार अद्दार पहुंचकर आज़मोन से अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 वहाँ से तुम्हारी सीमा अक्रब्बीम नामक चढ़ाई के दक्षिण की ओर पहुँचकर मुड़े, और सीन तक आए, और कादेशबर्ने के दक्षिण की ओर निकले, और हसरद्दार तक बढ़के अस्मोन तक पहुँचे; अध्याय देखें |