Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 33:30 - पवित्र बाइबल

30 लोगों ने हशमोना को छोड़ा और मोसेरोत में डेरे डाले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

30 और हशमोना से कूच करके मोसेरोत मे डेरे खड़े किए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

30 उन्‍होंने हशमोनाह से प्रस्‍थान किया, और मोसेरोत में पड़ाव डाला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

30 और हशमोना से कूच करके मोसेरोत में डेरे खड़े किए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

30 हाषमोनाथ से यात्रा शुरू कर वे मोसेराह पहुंचे, और वहां उन्होंने डेरे डाल दिए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

30 और हशमोना से कूच करके मोसेरोत में डेरे खड़े किए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 33:30
5 क्रॉस रेफरेंस  

मूसा ने हारून के वस्त्र उतार लिए और उन वस्रों को हारून के पुत्र एलीआजार को पहनाया। तब हारून पर्वत की चोटी पर मर गया। मूसा और एलीआज़ार पर्वत से उतर आए।


लोगों ने मित्का छोड़ा और हशमोना में डेरे डाले।


लोगों ने मोसेरोत छोड़ा और बने—याकान में डेरे डाले।


तुम उस पर्वत पर मरोगे। तुम वैसे ही अपने उन लोगों से मिलोगे जो मर गए हैं जैसे तुम्हारे भाई हारून होर पर्वत पर मरा और अपने लोगों में मिला।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों