Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 32:36 - पवित्र बाइबल

36 बेतनिम्रा और बेथारान नगरों को बनाया। उन्होंने मजबूत चाहारदीवारों के साथ नगरों को बनाया और अपने जानवरों के लिए बाड़े बनाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

36 बेतनिम्रा, और बेयारान नाम नगरों को दृढ़ किया, और उन में भेड़-बकरियों के लिये भेड़शाले बनाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

36 बेत-निम्राह और बेत-हारन नामक किलाबन्‍द नगरों का निर्माण किया। उन्‍होंने भेड़-बकरियों के लिए पशु-शालाएँ भी बनाईं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

36 बेतनिम्रा, और बेथारान नामक नगरों को दृढ़ किया, और उनमें भेड़–बकरियों के लिये भेड़शाला बनाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

36 बेथ-निमराह तथा बेथ-हारान को गढ़ नगरों के रूप में बना दिया, साथ ही भेड़ों के लिए भेड़-शालाएं भी बना दीं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

36 बेतनिम्रा, और बेत-हारन नामक नगरों को दृढ़ किया, और उनमें भेड़-बकरियों के लिये भेड़शाला बनाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 32:36
4 क्रॉस रेफरेंस  

उन्होंने कहा, “तेरे सेवक, हम लोगों के पास भारी संख्या में मवेशी हैं और वह भूमि जिसे यहोवा ने इस्राएल के लोगों को युद्ध में दिया है, मवेशियों के लिए ठीक है। इस प्रदेश में अतारोत, दीबोन याजेर, निम्रा, हेशबोन, एलाले, सबाम नबो और बोन शामिल हैं।


अत्रौत, शोपान, याजेर, योगबहा,


रूबेन के लोगों ने हेसबोन, एलाले, किर्यातैम,


इसमें बेथारम की घाटी, बेत्रिम्रा, सुक्कोत और सापोन सम्मिलित थे। बाकी का वह सारा प्रदेश जिस पर हेशबोन के राजा सीहोन ने शासन किया था, इसमें सम्मिलित था। यह भूमि यरदन नदी के पूर्व की ओर है। यह भूमि लगातार गलील झील के अन्त तक फैली है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों