गिनती 22:16 - पवित्र बाइबल16 वे बिलाम के पास गए और उन्होंने उससे कहा, “सिप्पोर का पुत्र बालाक तुमसे कहता हैः कृपया अपने को यहाँ आने से किसी को रोकने न दें। अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 उन्होंने बिलाम के पास आकर कहा, कि सिप्पोर का पुत्र बालाक यों कहता है, कि मेरे पास आने से किसी कारण नाह न कर; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 वे बिल्आम के पास आए। उन्होंने उससे कहा, ‘सिप्पोर के पुत्र राजा बालाक यों कहते हैं : कृपया मेरे पास आना अस्वीकार मत करो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 उन्होंने बिलाम के पास आकर कहा, “सिप्पोर का पुत्र बालाक यों कहता है, ‘मेरे पास आने से किसी कारण मना मत कर; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल16 बिलआम के सामने जाकर उन्होंने विनती की, “ज़ीप्पोर के पुत्र बालाक की विनती है, ‘आपको मेरे पास आने में कोई भी बाधा न हो, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201916 उन्होंने बिलाम के पास आकर कहा, “सिप्पोर का पुत्र बालाक यह कहता है, ‘मेरे पास आने से किसी कारण मना मत कर; अध्याय देखें |