गिनती 16:45 - पवित्र बाइबल45 “उन लोगों से दूर हट जाओ जिससे मैं उन्हें अब नष्ट कर दूँ।” मूसा और हारुन धरती पर गिर पड़े। अध्याय देखेंHindi Holy Bible45 तुम उस मण्डली के लोगों के बीच से हट जाओ, कि मैं उन्हें पल भर में भस्म कर डालूं। तब वे मुंह के बल गिरे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)45 ‘मंडली के इस जन-समुदाय के मध्य से अलग हो जाओ, ताकि मैं इन्हें क्षण भर में भस्म कर दूं।’ परन्तु मूसा और हारून मुंह के बल गिर पड़े। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)45 “तुम उस मण्डली के लोगों के बीच से हट जाओ कि मैं उन्हें पल भर में भस्म कर डालूँ।” तब वे मुँह के बल गिरे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल45 “इस सभा से दूर चले जाओ कि मैं इन्हें इसी क्षण भस्म कर दूं.” वे यह सुन मुंह के बल गिर पड़े. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201945 “तुम उस मण्डली के लोगों के बीच से हट जाओ, कि मैं उन्हें पल भर में भस्म कर डालूँ।” तब वे मुँह के बल गिरे। अध्याय देखें |