Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 11:35 - पवित्र बाइबल

35 किब्रोथत्तावा से लोगों ने हसेरोत की यात्रा की और वे वहीं ठहरे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

35 फिर इस्त्राएली किब्रोथत्तावा से प्रस्थान करके हसेरोत में पहुंचे, और वहीं रहे॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

35 लोगों ने किब्रोत-हत्तावा से हसेरोत की ओर प्रस्‍थान किया। वे हसेरोत में रहे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

35 फिर इस्राएली किब्रोथत्तावा से प्रस्थान करके हसेरोत में पहुँचे, और वहीं रहे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

35 किबरोथ-हत्ताआवह से लोगों ने हाज़ोरौथ की ओर कूच किया तथा वे वहीं डेरा डाले रहे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

35 फिर इस्राएली किब्रोतहत्तावा से प्रस्थान करके हसेरोत में पहुँचे, और वहीं रहे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 11:35
4 क्रॉस रेफरेंस  

इसलिए लोगों ने उस स्थान का नाम किब्रोथत्तावा रखा। उन्होंने उस स्थान को वह नाम इसलिए दिया कि यह वही स्थान है जहाँ उन्होंने उन लोगों को दफनाया था जो स्वादिष्ट भोजन की प्रबल इच्छा रखते थे।


उसके बाद लोगों ने हसेरोत को छोड़ा और पारान मरुभूमि की उन्होंने यात्रा की। लोगों ने उस मरुभूमि में डेरे लगाए।


लोगों ने किब्रोथत्तावा छोड़ा और हसेरोत में डेरे डाले।


मूसा द्वारा इस्राएल के लोगों को दिया गया सन्देश यह है। उसने उन्हें यह सन्देश तब दिया जब वे यरदन की घाटी में, यरदन नदी की पूर्व के मरुभूमि में थे। यह सूप के उस पार एक तरफ पारान मरुभूमि और दूसरी तरफ तोपेल, लाबान, हसेरोत और दीजाहाब नगरों के बीच में था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों