गलातियों 4:26 - पवित्र बाइबल26 किन्तु स्वर्ग में स्थित यरूशलेम स्वतन्त्र है। और वही हमारी माता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible26 पर ऊपर की यरूशलेम स्वतंत्र है, और वह हमारी माता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)26 किन्तु दिव्य यरूशलेम स्वतन्त्र है। वह हमारी माता है; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)26 पर ऊपर की यरूशलेम स्वतंत्र है, और वह हमारी माता है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल26 परंतु ऊपर की यरूशलेम स्वतंत्र है, जो हमारी माता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल26 किंतु स्वर्गीय येरूशलेम स्वतंत्र है. वह हमारी माता है. अध्याय देखें |
यहोवा कहता है, “हे इस्राएल के लोगों, तुम कहा करते थे कि मैंने तुम्हारी माता यरूशलेम को त्याग दिया। किन्तु वह त्यागपत्र कहाँ है जो प्रमाणित कर दे कि मैंने उसे त्यागा है। हे मेरे बच्चों, क्या मुझको किसी का कुछ देना है क्या अपना कोई कर्ज चुकाने के लिये मैंने तुम्हें बेचा है नहीं! देखो जरा, तुम बिके थे इसलिए कि तुमने बुरे काम किये थे। इसलिए तुम्हारी माँ (यरूशलेम) दूर भेजी गई थी।