कुलुस्सियों 2:4 - पवित्र बाइबल4 ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ कि कोई तुम्हें मीठी मीठी तर्कपूर्ण युक्तियों से धोखा न दे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 यह मैं इसलिये कहता हूं, कि कोई मनुष्य तुम्हें लुभाने वाली बातों से धोखा न दे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 मैं यह इसलिए कह रहा हूँ कि कोई व्यक्ति भ्रामक तर्कों द्वारा आप लोगों को नहीं बहकाये। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 यह मैं इसलिये कहता हूँ कि कोई मनुष्य तुम्हें लुभानेवाली बातों से धोखा न दे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 यह मैं इसलिए कहता हूँ कि कोई तुम्हें लुभानेवाली बातों से धोखा न दे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 मैं यह इसलिये कह रहा हूं कि कोई भी तुम्हें लुभानेवाली बातों के द्वारा भटकाने न पाए. अध्याय देखें |
कोई व्यक्ति जो अपने आप को प्रताड़ित करने के कर्मो या स्वर्गदूतों की उपासना के कामों में लगा हुआ हो, उसे तुम्हें तुम्हारे प्रतिफल को पाने में बाधक नहीं बनने देना चाहिए। ऐसा व्यक्ति सदा ही उन दिव्य दर्शनों की डींगे मारता रहता है जिन्हें उसने देखा है और अपने दुनियावी सोच की वजह से झूठे अभिमान से भरा रहता है।