एस्तेर 4:2 - पवित्र बाइबल2 किन्तु मोर्दकै बस राजा के द्वार तक ही जा सका क्योंकि शोक वस्त्रों को पहन कर द्वार के भीतर जाने की आज्ञा किसी को भी नहीं थी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 और वह राजभवन के फाटक के साम्हने पहुंचा, परन्तु टाट पहिने हुए राजभवन के फाटक के भीतर तो किसी के जाने की आज्ञा न थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 यहाँ तक कि वह राजमहल में प्रवेश-द्वार के सम्मुख भी पहुँचा, जबकि टाट के वस्त्र पहिनकर राजमहल के भीतर प्रवेश करना मना था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 और वह राजभवन के फाटक के सामने पहुँचा, परन्तु टाट पहिने हुए राजभवन के फाटक के भीतर तो किसी के जाने की आज्ञा न थी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 राजमहल प्रवेश द्वार पर जा पहुंचा. टाट ओढ़ के राजमहल के द्वार से प्रवेश करना मना था. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20192 और वह राजभवन के फाटक के सामने पहुँचा, परन्तु टाट पहने हुए राजभवन के फाटक के भीतर तो किसी के जाने की आज्ञा न थी। अध्याय देखें |