एज्रा 7:8 - पवित्र बाइबल8 एज्रा यरूशलेम में राजा अर्तक्षत्र के राज्यकाल के सातवें वर्ष के पाँचवें महीन में आया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 और वह राजा के सातवें वर्ष के पांचवें महीने में यरूशलेम को पहुंचा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 उसी वर्ष के पांचवें महीने में एज्रा यरूशलेम नगर में पहुंचा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 वह राजा के सातवें वर्ष के पाँचवें महीने में यरूशलेम को पहुँचा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल8 स्वयं एज़्रा राजा के शासनकाल के सातवें वर्ष के पांचवें महीने में येरूशलेम पहुंचे. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20198 वह राजा के सातवें वर्ष के पाँचवें महीने में यरूशलेम को पहुँचा। अध्याय देखें |
हाँ, हम दास थे, किन्तु तू हमें सदैव के लिए दास नहीं रहने देना चाहता था। तू हम पर कृपालु था। तूने फारस के राजाओं को हम पर कृपालु बनाया। तेरा मन्दिर ध्वस्त हो गया था। किन्तु तूने हमें नया जीवन दिया जिससे हम तेरे मन्दिर को फिर बना सकते हैं और नये की तरह पक्का कर सकते हैं। परमेश्वर, तूने हमें यरूशलेम और यहूदा की रक्षा के लिये परकोटे बनाने में सहायता की।
“दानिय्येल, तू इन बातों को समझ ले। इन बातों को जान ले! वापस आने और यरूशलेम के पुननिर्माण की आज्ञा को समय से लेकर अभिषिक्त के आने के समय तक सात सप्ताह बीतेंगे। इसके बाद यरूशलेम फिर से बसाया जायेगा। यरूशलेम में लोगों के परस्पर मिलने के स्थान फिर से ब जायेंगे। नगर की रक्षा करने के लिये नगर के चारों ओर खाई भी होगी। बासठ सप्ताह तक यरूशलेम को बसाया जायेगा। किन्तु उस समय बहुत सी विपत्तियाँ आयेंगी।