उत्पत्ति 8:6 - पवित्र बाइबल6 जहाज में बनी खिड़की को नूह ने चालीस दिन बाद खोला। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 फिर ऐसा हुआ कि चालीस दिन के पश्चात नूह ने अपने बनाए हुए जहाज की खिड़की को खोल कर, एक कौआ उड़ा दिया: अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 नूह ने चालीस दिन के पश्चात् जलयान का झरोखा खोला, जिसे उसने बनाया था, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 फिर ऐसा हुआ कि चालीस दिन के पश्चात् नूह ने अपने बनाए हुए जहाज की खिड़की को खोलकर, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 फिर ऐसा हुआ कि चालीस दिन के बाद नूह ने अपने द्वारा बनाए जहाज़ की खिड़की खोली, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 चालीस दिन पूरा होने पर नोहा ने जहाज़ की खिड़की को खोल दिया, जो उन्होंने बनाई थी. अध्याय देखें |
दानिय्येल तो सदा ही प्रतिदिन तीन बार परमेश्वर से प्रार्थना किया करता था। हर दिन तीन बार दानिय्येल अपने घुटनों के बल झुक कर अपने परमेश्वर की प्रार्थना करता और उसका गुणगान करता था। दानिय्येल ने जब इस नये नियम के बारे में सुना तो वह अपने घर चला गया। दानिय्येल अपने मकान की छत के ऊपर, अपने कमरे में चला गया। दानिय्येल उन खिड़कियों के पास गया जो यरूशलम की ओर खुलती थीं। फिर वह अपने घटनों के बल झुका जैसे सदा किया करता था, उसने वैसे ही प्रार्थना की।