उत्पत्ति 7:15 - पवित्र बाइबल15 ये सभी जानवर नूह के साथ जहाज़ में चढ़े। हर जाति के जीवित जानवरों के ये जोड़े थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 जितने प्राणियों में जीवन की आत्मा थी उनकी सब जातियों में से दो दो नूह के पास जहाज में गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 समस्त प्राणियों में से दो-दो प्राणी, जिनमें जीवन का श्वास था, नूह के साथ जलयान में गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 जितने प्राणियों में जीवन का प्राण था उनकी सब जातियों में से दो दो नूह के पास जहाज में गए। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल15 इस प्रकार सब प्राणियों ने जिनमें जीवन का श्वास था, दो-दो करके नूह के साथ जहाज़ में प्रवेश किया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल15 इस प्रकार वे सभी, जिसमें जीवन था, दो-दो नोहा के पास जहाज़ में पहुंच गए. अध्याय देखें |