उत्पत्ति 41:9 - पवित्र बाइबल9 तब दाखमधु देने वाले नौकर को यूसुफ याद आ गया। नौकर ने फ़िरौन से कहा, “मेरे साथ जो कुछ घटा वह मुझे याद आ रहा है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 तब पिलानेहारों का प्रधान फिरौन से बोल उठा, कि मेरे अपराध आज मुझे स्मरण आए: अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 तब मुख्य साकी ने फरओ से कहा, ‘आज मुझे अपने अपराधों की स्मृति हुई। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 तब पिलानेहारों का प्रधान फ़िरौन से बोल उठा, “मेरे अपराध आज मुझे स्मरण आए : अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 तब पिलानेवालों का प्रधान फ़िरौन से बोल उठा, “मुझे आज मेरे अपराध स्मरण आ रहे हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 तब प्रधान पिलाने वाले ने फ़रोह से कहा, “आज मुझे अपनी गलती याद आ रही है. अध्याय देखें |