उत्पत्ति 41:18 - पवित्र बाइबल18 मैंने सात गायों को नदी से बाहर आते देखा और घास चरते देखा। ये गायें मोटी और सुन्दर थीं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible18 फिर, क्या देखा, कि नदी में से सात मोटी और सुन्दर सुन्दर गायें निकल कर कछार की घास चरने लगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)18 सहसा सात मोटी और सुन्दर गायें नील नदी से बाहर निकलीं। वे नरकुल की घास चरने लगीं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)18 फिर क्या देखा, कि नदी में से सात मोटी और सुन्दर सुन्दर गायें निकलकर कछार की घास चरने लगीं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल18 और देखो, उस नदी में से सात सुंदर और मोटी गायें निकलीं, तथा वे कछार की घास चरने लगीं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल18 वहां मैंने सात मोटी एवं सुंदर गायों को नील नदी से निकलते देखा. और वे घास चर रही थीं. अध्याय देखें |