उत्पत्ति 38:8 - पवित्र बाइबल8 तब यहूदा ने एर के भाई ओनान से कहा, “जाओ और मृत भाई की पत्नी के साथ सोओ तुम उसके पति के समान बनो। अगर बच्चे होंगे तो वे तुम्हारे भाई एर के होंगे।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 तब यहूदा ने ओनान से कहा, अपनी भौजाई के पास जा, और उसके साथ देवर का धर्म पूरा करके अपने भाई के लिये सन्तान उत्पन्न कर। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 यहूदा ने ओनन से कहा, ‘तुम अपने भाई की पत्नी के साथ सहवास करो, और देवर का कर्त्तव्य पूरा कर अपने भाई के लिए वंश उत्पन्न करो।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 तब यहूदा ने ओनान से कहा, “अपनी भौजाई के पास जा, और उसके साथ देवर का धर्म पूरा करके अपने भाई के लिये सन्तान उत्पन्न कर।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल8 तब यहूदा ने ओनान से कहा, “अपने भाई की पत्नी के पास जा, और उसके प्रति अपने देवर होने का कर्त्तव्य निभाते हुए अपने भाई के लिए संतान उत्पन्न कर।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल8 यहूदाह ने ओनान से कहा, “अपने भाई की पत्नी के साथ देवर का कर्तव्य पूरा करके अपने भाई के लिए संतान पैदा करो.” अध्याय देखें |