उत्पत्ति 38:25 - पवित्र बाइबल25 उसके आदमी तामार को मारने गए। किन्तु तामार ने अपने ससुर के पास सन्देश भेजा। तामार ने कहा, “जिस पुरुष ने मुझे गर्भवती किया है उसी की ये चीजें हैं। तब उसने उसे विशेष मुहर बाजूबन्द और टहलने की छड़ी दिखाई। इन चीजों को देखो। ये किसकी है? यह किस की विशेष मुहर, बाजूबन्द और रस्सी हैं? किसकी यह टहलने की छड़ी है?” अध्याय देखेंHindi Holy Bible25 जब उसे बाहर निकाल रहे थे, तब उसने, अपने ससुर के पास यह कहला भेजा, कि जिस पुरूष की ये वस्तुएं हैं, उसी से मैं गर्भवती हूं; फिर उसने यह भी कहलाया, कि पहिचान तो सही, कि यह मुहर, और बाजूबन्द, और छड़ी किस की है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)25 जब लोग उसे बाहर निकाल रहे थे तब उसने अपने ससुर को यह सन्देश भेजा, ‘जिस व्यक्ति की ये वस्तुएँ हैं, उसका मुझे गर्भ है। कृपया ध्यान से देखिए कि ये वस्तुएँ−मोहर, डोरी और डण्डा−किस व्यक्ति की हैं?’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)25 जब उसे बाहर निकाला जा रहा था तब उसने अपने ससुर के पास यह कहला भेजा, “जिस पुरुष की ये वस्तुएँ हैं, उसी से मैं गर्भवती हूँ,” फिर उसने यह भी कहलाया, “पहिचान तो सही कि यह मुहर, और बाजूबन्द, और छड़ी किसकी हैं।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल25 जब उसे बाहर लाया जा रहा था तो उसने अपने ससुर के पास यह संदेश भेजा, “ये वस्तुएँ जिस पुरुष की हैं, मैं उसी से गर्भवती हूँ।” फिर उसने कहा, “पहचान कि ये मुहर, बाजूबंद, और छड़ी किसकी हैं।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल25 जब उसे बाहर ला रहे थे, तो उसने अपने ससुर को यह संदेश भेजा, “मैं उस व्यक्ति से गर्भवती हूं जिसकी ये वस्तुएं हैं.” तामार ने कहा, “देखो, कि यह मुद्रामोहर, बाजूबन्द तथा लाठी किसकी है?” अध्याय देखें |
यहूदा ने पूछा, “मैं बकरी भेजूँगा इसके प्रमाण के लिए तुम मुझ से क्या लेना चाहोगी?” तामार ने उत्तर दिया, “मुझे विशेष मुहर और इसकी रस्सी, जो तुम अपने पत्रों के लिए प्रयोग करते हो, दो और मुझे अपने टहलने की छड़ी दो।” यहूदा ने ये चीजें उसे दे दीं। तब यहूदा और तामार ने शारीरिक सम्बन्ध किया और तामार गर्भवती हो गई।