उत्पत्ति 38:22 - पवित्र बाइबल22 इसलिए यहूदा का मित्र यहूदा के पास लौट गया और उससे कहा, “मैं उस स्त्री का पता नहीं लगा सका। जो लोग उस स्थान पर रहते हैं उन्होंने बताया कि वहाँ कभी कोई वेश्या नहीं थी।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible22 सो उसने यहूदा के पास लौट के कहा, मुझे वह नहीं मिली; और उस स्थान के लोगों ने कहा, कि यहां तो कोई देवदासी न थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)22 उसने लौटकर यहूदा से कहा, ‘मुझे वह नहीं मिली। उस स्थान के लोगों का कहना है, यहाँ कोई देवदासी नहीं थी।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)22 इसलिये उसने यहूदा के पास लौट के कहा, “मुझे वह नहीं मिली; और उस स्थान के लोगों ने कहा, ‘यहाँ तो कोई देवदासी न थी’।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल22 तब उसने यहूदा के पास लौटकर कहा, “मुझे वह नहीं मिली, साथ ही उस स्थान के लोगों ने कहा कि वहाँ कोई देवदासी थी ही नहीं।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल22 इसलिये वह यहूदाह के पास लौट गया और उसे बताया, “वह मुझे नहीं मिली. इतना ही नहीं, वहां लोगों ने बताया कि वहां तो कभी कोई वेश्या थी ही नहीं.” अध्याय देखें |