उत्पत्ति 36:34 - पवित्र बाइबल34 जब योबाब मरा, हूशाम ने शासन किया। हूशाम तेमानी लोगों के देश का था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible34 और योबाब के मरने पर, तेमानियों के देश का निवासी हूशाम उसके स्थान पर राजा हुआ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)34 योबाब की मृत्यु हुई। तेमानी जाति के देश का निवासी हूशम ने उसके स्थान पर राज्य किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)34 योबाब के मरने पर तेमानियों के देश का निवासी हूशाम उसके स्थान पर राजा हुआ। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल34 जब योबाब मर गया तो तेमानियों के क्षेत्र में रहनेवाला हूशाम उसके स्थान पर राजा बना। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल34 योबाब के मरने के बाद, उसके स्थान पर तेमानियों के देश का व्यक्ति हुशम राजा बना. अध्याय देखें |
अय्यूब के तीन मित्र थे:तेमानी का एलीपज, शूही का बिलदद और नामाती का सोपर। इन तीनों मित्रों ने अय्यूब के साथ जो बुरी घटनाएँ घटी थीं, उन सब के बारे में सुना। ये तीनों मित्र अपना—अपना घर छोड़कर आपस में एक दूसरे से मिले। उन्होंने निश्चय किया कि वे अय्यूब के पास जा कर उसके प्रति सहानुभूति प्रकट करें और उसे ढाढस बँधायें।