उत्पत्ति 33:17 - पवित्र बाइबल17 किन्तु याकूब सुक्कोत को गया। वहाँ उसने अपने लिए एक घर बनाया और अपने मवेशियों के लिए छोटी पशुशालाएँ बनाईं। इसी कारण इस जगह का नाम सुक्कोत रखा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 और याकूब वहां से कूच कर के सुक्कोत को गया, और वहां अपने लिये एक घर, और पशुओं के लिये झोंपड़े बनाए: इसी कारण उस स्थान का नाम सुक्कोत पड़ा॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 परन्तु याकूब सुक्कोत नगर की ओर गया। वहाँ उसने अपने लिए घर और पशुओं के लिए पशु-शालाएं बनाईं। इस कारण उस स्थान का नाम ‘सुक्कोत’ पड़ा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 परन्तु याक़ूब वहाँ से निकल कर सुक्कोत को गया, और वहाँ अपने लिये एक घर, और पशुओं के लिये झोपड़े बनाए। इसी कारण उस स्थान का नाम सुक्कोत पड़ा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल17 परंतु याकूब सुक्कोत को चला गया, और उसने वहाँ अपने लिए एक घर, और अपने पशुओं के लिए झोंपड़े बनाए। इसी कारण उस स्थान का नाम सुक्कोत पड़ा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल17 याकोब सुक्कोथ की दिशा में आगे बढ़े. वहीं उन्होंने अपने लिए एक घर बनाया तथा पशुओं के रहने के लिए प्रबंध किया. इसलिये इस स्थान का नाम सुक्कोथ पड़ गया. अध्याय देखें |
सुलैमान ने उस काँसे को कभी नहीं तोला जिसका उपयोग इन चीज़ों को बनाने के लिये हुआ था। यह इतना अधिक था कि इसका तौलना सम्भव नहीं था इसलिये सारे काँसे के तौल का कुल योग कभी मलूम नहीं हुआ। राजा ने इन चीज़ों को सुक्कोत और सारतान के बीच यरदन नदी के समीप बनाने का आदेश दिया। उन्होंने इन चीज़ों को, काँसे को गलाकर और जमीन में बने साँचों में ढालकर, बनाया।